मधुबनी, जून 30 -- कलुआही। कलुआही प्रखंड के महावीर जनता संस्कृत माध्यमिक विद्यालय मंगा टोल बेलाही के शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्कूल के सभी शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए लिखा गया है। उक्त जानकारी देते हुए बीईओ योगेंद्र कुंवर ने बताया पिछले गुरुवार को दो बजे दिन में उक्त स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के क्रम में स्कूल बंद पाया गया। इस आलोक में स्कूल के सभी शिक्षकों का वेतन स्थगित करते हुए वरीय पदाधिकारी को अनुशासनिक कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...