मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- कुढ़नी। चंद्रहट्टी स्थित भूपनारायण सिंह सिया निरंजन इंटर कॉलेज में गुरुवार को जिला शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक हुई। इसमें जिलाध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मांगों को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षक और कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही 10 मार्च को 11 बजे से सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी पटना के गर्दनीबाग में धरना देंगे। इस मौके पर जिला सचिव प्राचार्य दिनेश कुमार, प्रोफेसर पवन कुमार झा, प्रोफेसर राजीव कुमार, डॉक्टर बनवारी प्रसाद, शतव्रत शास्त्री, अनिल कुमार, प्रोफेसर राम कुमार सिंह, प्रधान लिपिक सोनू कुमार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...