बोकारो, सितम्बर 13 -- खेतको। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांपी में शिक्षक एवं अभिभावक के बीच गोष्ठी का आयोजन किया गया। अभिभावकों ने अपने महत्वपूर्ण विचार भी साझा किए। यहां बताया गया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए झारखंड के सरकारी विद्यालयों में प्रत्येक तीन माह में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जाता है। रियल टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने एवं माह में सौ फीसदी की उपस्थिति दर्ज करने वाले बच्चों को उन्हीं के अभिभावकों के द्वारा पुरस्कृत करवाया गया। मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि सीताराम मुर्मू, जिला परिषद प्रतिनिधि नारायण प्रजापति व सोहन गंझू के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, शिक्षक संपत कुमार तांती, बालेश्वर महतो, श्यामानंद प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, मो मासूम अंसारी, निर्मला कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्...