नोएडा, सितम्बर 5 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के तिलपता स्थित कार्यालय पर जिला संयोजक, सह संयोजक, मंडल अध्यक्ष एवं मंडल संयोजक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा व संचालन जिला महामंत्री दीपक भारद्वाज धर्मेंद्र कोरी ने किया। इस दौरान आगामी चुनाव की विस्तृत रणनीति बनाई गई। हर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की योजना पर चर्चा हुई। अभिषेक शर्मा ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाई जाएगी। इसके लिए संगठन को मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर दीपक भारद्वाज, राहुल पंडित, इंद्र नागर, रवि जिंदल, कर्मवीर आर्य, चंद्रमणि भारद्वाज, अर्पित तिवारी, राजीव सिंघल, सुनील ठाकुर, गजेंद्र वाल्मीकि, संजय भाटी, विशाल कुमार आदि पदाध...