बिजनौर, जून 25 -- धामपुर। शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बरेली मुरादाबाद क्षेत्र के शिक्षक एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने नगर क्षेत्र के शिक्षकों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया। मंगलवार की देर शाम एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो स्योहारा मार्ग स्थित राधा इंटर कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने नगर क्षेत्र के निजी व सरकारी क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों को संबोधित करते हुए आगामी 2026 में होने वाले चुनाव के लिए वोट बनवाने का आह्वान किया। उन्होंने समाज में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक व्यक्तित्व को निखारने का कार्य करता है। जिससे एक सभ्य और समृद्ध समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि वह शिक्षकों के प्रतिनिधि होने के कारण समय समय पर शिक्षकों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर समस्या का समाधान करा...