गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र की ओर से 15वें राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 उच्च शिक्षा में गुणवत्ता, नवाचार एवं शोध-संस्कृति को सुदृढ़ करने वाला है। अंग्रेजी के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि एनईपी के युग में शिक्षक केवल टीचिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि वह एक अकादमिक लीडर है। एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. चंद्रशेखर ने ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए एनईपी के प्रभावी क्रियान्वयन में शिक्षक प्रशिक्षण की भूमिका पर प्रकाश डाला। आईसीएमआर के निदेशक डॉ. एचएस जोशी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य ...