बेगुसराय, अगस्त 2 -- बेगूसराय। बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 की बैठक शनिवार को डीईओ बेगूसराय मनोज कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में संपन्न हुआ। बैठक में 11 अगस्त को बीपी इंटर स्कूल में शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीपीओ आकाश कुमार, साइंस फॉर सोसाइटी के अध्यक्ष सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय, सेवानिवृत्ति प्राध्यापक प्रो. प्रभु रंजन सिंह, जिला समन्वयक हर्षवर्धन कुमार, शैक्षिक समन्वयक प्रो संजय कुमार, बीपी इंटर हाई स्कूल की प्राचार्या कामिनी कुमारी, अमित पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...