मधुबनी, जनवरी 31 -- मधुबनी। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, मधुबनी के जिला अध्यक्ष तथा बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष, सूर्य नारायण यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। इसमें कहा है कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं राज्य संघ के निर्णयानुसार अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के 71 वे स्थापना दिवस पर 01 फरवरी 2025 को सभी स्तर के शिक्षक व शिक्षिकाऐं विद्यालय में काला बिल्ला लगाकर एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) का विरोध करेंगे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग है कि न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया जाय। 2010 से ही संघ इसकी मांग करता रहा है। अगर संघीय सरकार इस मांग को अविलंब नहीं मानती है तो अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में निर्णायक आन्...