देहरादून, सितम्बर 24 -- देहरादून। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने शिक्षकों के आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन दिया। अध्यक्ष सोहन सिंह रावत ने कहा कि सरकार की ओर से आंदोलनरत शिक्षकों के साथ सम्मानजनक समझौता नहीं किया जा रहा है। महामंत्री अशोकराज उनियाल ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों के निस्तारण को सड़कों पर आंदोलनरत हैं। राजकीय शिक्षकों की मुख्य मांग प्रधानाचार्य में सीधी भर्ती कोटे को निरस्त किया जाए। समय पर पदोन्नतियां की जाएं। अन्य जो भी उनकी मांगे हैं, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए। संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि टिहरी के शिक्षा अधिकारी के इस्तीफे देने से साफ हो गया है कि शिक्षा विभाग में कुछ सही नहीं चल रहा है। संगठन शिक्षकों के आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेगा। शिक्षकों का किसी भी रूप में उत्पीड़न किया गया तो संगठन सीधी कार्रवाई ...