देवघर, सितम्बर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची के निर्देशानुसार बुधवार को आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय के सभागार में प्रभारी प्रधानाध्यापिका जूली प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित सी-3 के जिला प्रतिनिधि द्वारा पीटीएम के दौरान स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में तकनीकी सहयोग प्रदान किया। इस दौरान उपस्थित अभिभावकों ने भी अपने-अपने विचार रखे। वहीं विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने अभिभावकों के साथ कक्षा में छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो इसपर चर्चा की। साथ ही उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित अभिभावकों को जागरुक करते हुए कक्षा में छात्रों की उपस्थित बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को जानका...