लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- पसगवां ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या पसगवां मे शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार भारती ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवमं माल्यार्पण कर किया। संगोष्ठी में बीईओ ने अध्ययनरत बच्चों की शैक्षिक प्रगति परखी। साथ ही अभिभावकों को शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। संगोष्ठी में अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए भी प्रेरित किया गया l इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...