समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- विभूतिपुर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक फतेहगंज में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता एचएम अविनाश कुमार ने की। संगोष्ठी के दो प्रमुख उद्देश्य निपुण बनेगा बिहार हमारा एवं हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा को अभिभावकों तक पहुंचाना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि सभी बच्चे नियमित रूप से विद्यालय से जुड़े रहें तथा किसी भी बच्चे की शिक्षा बाधित न हो। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पोषक क्षेत्र के अभिभावक एवं विद्यालय के शिक्षक कुंदन कुमार शिवनाथ ठाकुर शिवचंद्र एवं प्रियंका कुमारी उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...