दरभंगा, अगस्त 13 -- दरभंगा। छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक सफलता और उनके समग्र विकास के लिए अभिभावक और शिक्षक के बीच निरंतर संवाद अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे ऐसा सहयोगात्मक वातावरण बनता है, जहां दोनों पक्ष मिलकर छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को आसान बनाने में सक्षम होते हैं। सीएम साइंस कॉलेज में मंगलवार को करीब एक दशक बाद आयोजित अभिभावक-शिक्षक संवाद कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि जब अभिभावक और शिक्षक नियमित रूप से स्वस्थ संवाद करते हैं, तो सहयोगी और समावेशी शैक्षणिक अनुभव को बढ़ावा मिलता है। इससे छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन और करियर मार्गदर्शन की दिशा में अभिभावकों एवं शिक्षकों की साझी भागीदारी सुनिश्चित होता है। प्रधानाचार्य ने छात्रों एवं अभिभावकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और स...