रामपुर, नवम्बर 10 -- आल इंडिया आईडियल टीचर एसोसिएशन की ओर से रिववार को एक अध्यापक काउंसलिंग एंव शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के काउंसलर सनवे स्कूल के प्रधानाचार्य ओवेद अनस शमसी ने शिक्षकों को काउंसलिंग के टिप्स के बिषय में जानकारी साझा की और प्रभावी शिक्षण के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नजीरुल हसन खां फलाही ने शिक्षकों के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक एक निर्माणकर्ता है इसलिए उसे राष्ट्र सुधार निर्माण पर भी कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम में 15 अध्यापकों को आदर्श अध्यापक पुरस्कार से सम्मनित किया गया। इस अवसर पर इफ्तेकार अली,अदनान फजली,दिलशाद वारसी,मौं आरिफ खां,जेन उल आबेदीन,नौमैन खां गाजी, जावेद अहमद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...