देहरादून, अगस्त 4 -- प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी दिए जाने पर एतराज जताया है। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा और प्रदेश महामंत्री जगवीर खरोला ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा है। संघ की ओर से 2018 के शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि जनगणना, आपदा राहत, स्थानीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनाव को छोड़कर शिक्षकों से बाकी गैर शैक्षिक कार्य नहीं लिए जा सकते हैं। लेकिन शिक्षकों की ड्यूटी मतदाना सूची संशोधन और पुनरीक्षण कार्य में लगाई जा रही है। बीएलओ बनने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने शासनादेश का पालन करते हुए शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से कार्यमुक्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...