गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर मंडल के सभी जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्षों की आकस्मिक बैठक मांडलिक संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मंडल के चारों जिलों के पदाधिकारियों ने संगठन को ब्लॉक स्तर तक मजबूत बनाने और आम शिक्षकों से निरंतर संवाद बनाए रखने की रणनीतियों पर सहमति बनी। मांडलिय मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा ने कहा कि प्रदेशीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के अग्रिम निर्देश मिलने तक संगठन को सुदृढ़ करना प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेशीय नेतृत्व की भावनाओं और निर्देशों को हर ब्लॉक के शिक्षकों तक पहुंचाना अनिवार्य है। हाल के महीनों में प्रदेशभर के सांसदों को सौंपे गए ज्ञापन के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और कई सांसदों द्वारा ट...