वाराणसी, मई 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू स्थित अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केंद्र (आईयूसीटीई) में 'डेवलपिंग मूक्स एंड एंगेजिंग डिजिटल कंटेंट विषय पर छह दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को हुआ। अंतिम दिन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के प्रो. गौरव सिंह मुख्य अतिथि रहे। कार्यशाला में 11 राज्यों के शिक्षकों ने डिजिटल कंटेंट क्रिएशन सीखा। मुख्य अतिथि प्रो. गौरव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार शिक्षकों को मैसिव ओपन एंड ऑनलाइन कोर्सेस की तरफ कदम बढ़ाने होंगे, जिससे नीति में निहित लक्ष्यों को प्राप्त करना संभव हो सकेगा। अध्यक्षता करते हुए संकाय प्रमुख प्रो. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ऐसे कोर्स और रोचक डिजिटल सामग्री की भूमिका म...