मेरठ, अगस्त 12 -- सीसीएसयू के निर्देश और कार्रवाई के बावजूद कुछ शिक्षक मूल्यांकन के प्रति गंभीर नहीं हैं। सोमवार को विवि द्वारा जारी चुनौती मूल्यांकन में शिक्षकों की खामियां फिर पकड़ी गई हैं। जिस छात्र को शुरुआत में शिक्षक ने दो नंबर दिए थे, चुनौती मूल्यांकन में उसे 25 अंक मिले। विवि ऐसे शिक्षकों को डिबार कर सकता है। चुनौती मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार बीएससी के एक छात्र को शुरुआत में दो अंक मिले। छात्र ने चुनौती मूल्यांकन कराया और अब 25 अंक मिले हैं। एक अन्य छात्र के पहले छह नंबर थे जो चुनौती मूल्यांकन में 35 हो गए। इसी तरह एक अन्य छात्र के नंबर नौ से 29 और दूसरे के आठ से 35 हो गए। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना ने मूल्यांकन में गलत कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग की है। अंकित के अनुसार विवि इन सभी शिक्षकों को आजीवन डिबार करत...