हल्द्वानी, अप्रैल 13 -- हल्द्वानी। राजकीय शिक्षक संघ की जनपद कार्यकारिणी की रविवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में शिक्षक स्थानांतरण में विसंगतियों को लेकर बैठक हुई। शिक्षकों ने एकमत होकर कहा कि अनिवार्य स्थानांतरण प्रक्रिया में पहले दुर्गम से सुगम और सुगम से दुर्गम क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाए। इसके बाद अनुरोध आधारित स्थानांतरण किए जाएं। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के लिए भी अनिवार्य स्थानांतरण की सुविधा और दुर्गम क्षेत्रों में पूर्व में कार्यरत शिक्षकों को अंकों का लाभ देने की मांग उठी। जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडे ने बताया कि जल्द ही जनपद नैनीताल के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए विदाई और अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। जिला मंत्री नमिता पाठक, प्रांतीय संयुक्त मंत्री जगदीश ...