पूर्णिया, नवम्बर 9 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे जलालगढ़ प्रखंड के शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का नेतृत्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जलालगढ़ सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अविनाश कुमार अमन ने किया। यह रैली प्रखंड संसाधन केंद्र जलालगढ़ से शुरू होकर जलालगढ़ बाजार, चौहान टोला, चक हटिया, पासी टोल, गेहूंवा, फारूक नगर होते हुए पुनः संसाधन केंद्र पर समाप्त हुई। पूरे मार्ग में शिक्षकों ने लोगों से मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं जैसे नारे लगाकर मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए जिनमें इंद्रदेव सिंह, चंदन शर्मा, अभय कुमार पांडे, कृपानंद कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद थे। इस रैली में लगभग 125 मोटरसाइकिल सवार ने...