सीतामढ़ी, मार्च 1 -- सीतामढ़ी। वित्त रहित अनुदानित शिक्षक कर्मचारी संघर्ष मोर्चा जिला इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार को वित्तरहित शिक्षक-कर्मियों ने वित्तरहित स्कूलों, इंटर व डिग्री कॉलेजों में तालाबंदी का पठन-पाठन समेत कार्यालयी कार्य को ठप रखा। इस दौरान शिक्षक-कर्मियों ने अपने-अपने स्कूल व कॉलेजों के गेट पर प्रदर्शन भी किया। मोर्चा के राज्य इकाई पटना द्वारा जारी दिशानिर्देश के तहत जिले के सभी इंटरमीडिएट, माध्यमिक व वित्तरहित डिग्री महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य ठप रहा। इस दौरान आरएनटीएस कॉलेज मोरसंड, ठाकुर युगल किशोर सिंह कॉलेज सीतामढ़ी, एमके कॉलेज भूतही आदि वित्तरहित शिक्षण संस्थानों में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने तालाबंदी कर संघर्ष को सफल बनाया। उधर मोर्चा के जिला कमेटी की बैठक हुई। जिसमें संघर्ष के द्वितीय चरण में 10 मार्च को पटना विधा...