लोहरदगा, नवम्बर 20 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के सेन्हा बीआरसी में बुधवार को भी टीचर नीड असेसमेंट आकलन प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसमें प्रखंड क्षेत्र के सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इसमें भागीदारी करनेवाले शिक्षकों ने कहा कि इससे केवल उनकी व्यक्तिगत दक्षताओं में वृद्धि होगी, बल्कि शिक्षण की गुणवत्ता और छात्रों को सीखने के लिये अनुभव में भी सहायक सिद्ध होगा। यह आकलन शिक्षकों की आवश्यकताओं को समझने और उन्हें बेहतर प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने में सहायक होगा। एप के माध्यम से दो घन्टे में शिक्षकों से ऑनलाइन 60 प्रश्न का असेसमेंट लिया गया। मौके पर रटाटा सिनी ट्रस्ट के तरुण कुमार प्रेमलता पूर्ति, उदय नारायण सिंह, प्रकाश भगत, वजीर अंसारी, श्रीकांत सिंह, प्रवीण यादव, उषा कुमारी, हेमा कुमारी, निकहत ना...