एटा, अप्रैल 19 -- प्राथमिक के शिक्षकों की बैठक शहीद पार्क में की गई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया गया। इसमें अटेवा की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सह प्रभारी आरजू पांडेय ने कहा कि शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाया जाए। शिक्षामित्र विद्यालयों में पूरा समय देते है। शिक्षिका शौर्या मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर नहीं हो रहे है। सरकार को प्रदेश स्तरीय और जिला स्तरीय ट्रांसफरों पर विचार करना चाहिए। इससे काफी शिक्षक परेशान है। शिक्षिका अलीशा ने कहा कि अवकाश लेने के लिए पोर्टल पर आवेदन करते है। कई बार पोर्टल चलता नहीं है। ऐसे में ऑफ लाइन भी अवकाश के प्रार्थना पत्र स्वीकार किए जाने चाहिए। शिक्षक काफी परेशान रहते है। इसमें काफी संख्या में महिला शिक्षकों ने प्रतिभाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...