देवरिया, जुलाई 23 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के भाटपाररानी ब्लॉक इकाई के शिक्षकों ने एसडीएम रत्नेश तिवारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बीएलओ की ड्यूटी में विकासखंड कार्यालय द्वारा की जा रही विसंगतियों की जांच कर संशोधन किए जाने की मांग किया है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि सेवित कार्य क्षेत्र से बाहर अन्यत्र स्थल पर बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। अनेक विद्यालयों के समस्त अध्यापकों की ड्यूटी लगा दी गई है। जबकि कई विद्यालयों के अध्यापक इससे मुक्त है। अनेक जगहों पर उच्च ग्रेड वाले अध्यापकों को बीएलओ और कनिष्ठ ग्रेड वाले अध्यापकों को सुपरवाइजर बनाया गया है। यह नियम विरुद्ध है। इसके अलावा कुछ प्राथमिक शिक्षक संगठनों के अध्यापकों की ड्यूटी ही नहीं लगाई गई है। उन्होंने इसकी जांच कराकर यथा आवश्य...