जहानाबाद, फरवरी 5 -- टीएलएम मेले का भव्य आयोजन, श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पांच शिक्षकों को किया गया सम्मानित हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में विभागीय दिशा-निर्देश के अनुसार टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र मोची ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मेले में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 45 शिक्षक एवं शिक्षाविद प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। इस मौके प्रर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि टीएलएम मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा नवाचार को प्रोत्साहित करना, शिक्षण सामग्री के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों के लिए शिक्षण प्रक्रिया को रोचक एवं प्रभावशाली बनाना था। इस कार्यक्रम से शिक्षकों को एक-दूसरे से सीखने और अपने...