चक्रधरपुर, जुलाई 3 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कालोनी सभागार में बुधवार को प्रखंड के प्राथमिक विद्यालयों के लिए यू डायस प्लस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। शिक्षकों को यू-डायस का प्रशिक्षण एमआइएस देवाशीष रक्षित द्वारा दिया गया। देवाशीष ने बताया कि यू-डायस प्लस प्रशिक्षण में विद्यालय की प्रोफाइल एवं संसाधन तथा टीचर माड्यूल की जानकारी दी गई। इसके तहत सभी प्राथमिक विद्यालयों को डाटा भरना है। स्कूल में उपलब्ध संसाधनों के साथ ही शिक्षकों से संबंधित जानकारी यूं डायस प्लस प्रपत्र में भरा जाना है। चक्रधरपुर में विद्यालयों की संख्या अत्यधिक होने के कारण हर विद्यालय के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरूवार को प्रखंड के सभी तरह के निजी विद्यालय, उच्च विद्यालय तथा प्लस टू विद्यालय के लिए यूं डायस प्...