श्रावस्ती, अगस्त 25 -- जमुनहा। प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद श्रावस्ती की ब्लॉक इकाई जमुनहा ने सोमवार को उपजिलाधिकारी जमुनहा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ के रूप में लगाए जाने का विरोध जताया। ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार प्रदेश शासन की स्पष्ट हिदायत और न्यायालय के आदेश के अनुसार अध्यापकों की ड्यूटी केवल जनगणना, निर्वाचन तथा आपदा राहत कार्यों में ही लगाई जा सकती है। इसके बावजूद विकास खंड जमुनहा के अधिकांश शिक्षकों की तैनाती पंचायत निर्वाचन संबंधी कार्यों में बीएलओ के रूप में की गई है। शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि इससे विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है और बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष जनार्दन यादव, मंत्री वीरेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राधेश्या...