उरई, नवम्बर 26 -- उरई। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक व नगर इकाई जालौन के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल को ज्ञापन सौंपा। नगर अध्यक्ष हिमांशु पुरवार ने कहा कि शासनादेश के अनुसार नगर की अर्हकारी सीमा के बाहर 8 किमी की दूरी तक स्थित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को नगरीय एचआरए देय है। नगर महामंत्री कल्पना बाजपेई ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी ने एसडीएम को 4 नवंबर को पत्र भेजकर विस्तारित नगरीय सीमा के अनुसार नगरीय एचआरए की अनुमन्यता वाले विद्यालयों की सूची मांगी है। वहीं नगर कोषाध्यक्ष पवन प्रजापति ने कहा कि शासनादेश के अनुसार नगरीय सीमा से 8 किमी संपर्क मार्ग की सीमा में आने वाले विद्यालयों को सूची में शामिल करने से अधिकांश शिक्षक कर्मचारी नगरीय एचआरए से आच्छादित हो...