किशनगंज, जुलाई 20 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के परिप्रेक्ष्य में घोषित परिणाम के आधार पर काउंसलिंग में प्रस्तुत होने एवं आवश्यक कागजात प्रदान करने के उपरान्त प्रखंड ठाकुरगंज में प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के रूप में 100 शिक्षकों की नियुक्ति हेतु औपबंधिक नियुक्ति-पत्र तथा विद्यालय पदस्थापन पत्र वितरित किए गए। शनिवार को ठाकुरगंज नगर स्थित प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में उक्त प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान बीईओ अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि औपबंधिक नियुक्ति-पत्र बिहार प्रारंभिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियमावली 2014 के नियम 3 एवं 4 के तहत निर्गत किया जा रहा है। योगदान के समय अथवा अधिकतम एक पछव...