सोनभद्र, सितम्बर 6 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली ने स्थानीय मनोरंजन केंद्र में शिक्षक दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया। टाउनशिप स्थित आठ विद्यालयों - संत जोसेफ विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, विवेकानंद प्राथमिक विद्यालय, टाइनी टॉट्स विद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, अंबेडकर विद्यालय, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं प्रधानाचार्य इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका को दर्शाया गया। सम्मान समारोह में सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। एनटीपीसी सिंगरौली के मुख्य महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स एंड मेंटेनेंस), जोसेफ बास्टियन ने कहा, कि शिक्षक केवल ज्ञान देने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व, दृष्टिकोण और मूल्यों के विकास...