महाराजगंज, दिसम्बर 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों पर तैनात शिक्षकों को अन्त: जनपदीय स्थानांतरण का मौका मिलने जा रहा है। लंबे समय से मनचाहे विद्यालय पर जाने का इंतजार कर रहे शिक्षकों को स्कूल पर स्थानांतरित होने का मौका मिलेगा। शासन के निर्देश पर बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से शिक्षकों के संबंध में विवरण मांगा है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने नवंबर में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों कें कार्यरत अध्यापकों के अन्त: जनपदीय स्थानांतरण,समायोजन के संबंध में निर्देश दिया गया था। जिसके क्रम में बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्धारित प्रारूप पर सूचना मांगा है। निर्देश दिया है कि त्रुटि रहित सूचना तैयार कराकर उपलब्ध कराएं। ताकि जिला सतर पर विवरण त...