प्रयागराज, मई 8 -- प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की वार्षिक एवं सम सेमेस्टर 2024-25 की परीक्षाओं में विश्वविद्यालय की ओर से गठित उड़ाका दल के शिक्षकों द्वारा कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पांच मई को कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी कर रहे महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ कथित तौर पर किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में बुधवार को शिक्षकों व कर्मचारियों ने परीक्षा दायित्वों का निर्वहन करते हुए तीनों पालियों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक आक्रोश जताया। इस दौरान आयोजित सभा में विश्वविद्यालय की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी हुई। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार पचौरी व महामंत्री डॉ. बिपिन कुमार ने कहा कि शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार अक्षम्य है। महाविद्याल...