सीतामढ़ी, फरवरी 7 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में शिक्षकों के वेतन से कटौती की जा रही ईपीएफ के लिए अंशदान की राशि नियमित रुप से ईपीएफ खाते में जना नहीं की जा रही है। इससे संबंधित शिक्षकों को भविष्य में आर्थिक नुकसान की चिंता सता रही है। इस बावत प्रारंभिक शिक्षक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि रंजन सुमन ने गुरूवार को डीईओ व स्थापना डीपीओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्थानीय निकाय के तहत जिले में कार्यरत शिक्षकों का ईपीएफ में अंशदान की राशि नियमित रूप से जमा कराने की मांग की है।श्री सुमन ने कहा है कि जिले में कार्यरत शिक्षकों के ईपीएफ खाता में अंशदान की राशि नियमित रूप से जमा नहीं कराये जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। जबकि शिक्षकों के वेतन से अंशदान की कटौती कर ली गयी है। बताया गया है कि जिले के बाजपट्टी, रीगा सहित अन्य प्रखंडो में...