रामपुर, दिसम्बर 3 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल और जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को शिक्षकों को अर्हक अंको में छूट दिए जाने की मांग को लेकर सीटेट के निदेशक को एक पत्र भेजा। पत्र के माध्यम से शिक्षक संघ ने मांग की है कि जिस प्रकार सीटेट उत्तीर्ण करने के लिए दो मानक निर्धारित है ,उसी प्रकार तीसरा मानक निर्धारित करते हुए पूर्व से कार्यरत शिक्षकों के लिए न्यूनतम अर्हक अंक 45 प्रतिशत या इससे कम किये जाए। बताया कि जुलाई 2017 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा सीटेट कों अधिनियम लागू होने से पूर्व कार्यरत शिक्षकों के लिये भी अनिवार्य किया और इसे सार्वजनिक न कर सर्वोच्च न्यायालय में बताया जिसके आधार पर न्यायालय ने दिनांक एक सितंबर 2025 को टेट सभी कार्यरत शिक्षकों के लिये दो वर्ष में अनिवार...