औरंगाबाद, जुलाई 27 -- दाउदनगर प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के बीच टैबलेट वितरित किए गए। इसका वितरण बीआरसी परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र कार्यालय में किया गया। बीइओ सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार की देखरेख में यह कार्य संपन्न हुआ। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापक मो. ऐनुल हक एवं डाटा ऑपरेटर विक्रम प्रताप ने कई विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षकों को टैबलेट सौंपे। बीइओ विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं हाई स्कूल को टैबलेट वितरण से शिक्षा में तकनीकी समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य न केवल शिक्षण प्रक्रिया को आधुनिक बनाना है बल्कि शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों को भी अधिक प्रभावी बनाना है। टैबलेट के म...