धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद। जिले के 57 गणित-विज्ञान के शिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हुआ। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने शिक्षकों से प्रतिक्रिया ली। उन्होंने आगामी मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखकर तैयारी कराने को कहा। पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र व सैंपल सेट का प्रैक्टिस कराने की सलाह दी। मौके पर एडीपीओ आशीष कुमार, एपीओ अशोक पांडेय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम व शिक्षकों की सराहना की। प्रमाण-पत्रों का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...