गंगापार, अगस्त 27 -- शिक्षा केवल पाठ्यपुस्तकों का अध्ययन नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और ज्ञान का आधार है। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए बीआरसी सभागार में आधारभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संदर्भदाताओं के रूप में सत्येन्द्र द्विवेदी, राजेश कुमार मिश्र, दिलीप कुमार मिश्र, सुनील सरोज एवं रमेश कुमार गुप्ता अपने गहन अनुभव और उत्कृष्ट प्रस्तुति से शिक्षकों को नयी दिशा दे रहे हैं। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में विकास खंड के 121 प्राथमिक एवं संविलयन विद्यालयों के सभी शिक्षक व शिक्षा मित्र भाग ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...