आरा, दिसम्बर 29 -- आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहरी सीमा के आठ किलोमीटर परिधि में स्थित स्कूलों के 29 शिक्षकों को आरा नगर निगम के तहत मिलने वाला आवास भत्ता का लाभ मिलेगा। इस संबंध में डीईओ की ओर से आदेश जारी किया गया है। लाभ पाने वाले शिक्षकों में गौरव कुमार सिंह-उमवि कोहड़ा, कान्हा दूबे-उमवि देवरियां, गौरी कुमारी-उमवि प.गुंडी, निशा कुमारी सरोज, शगुफ्ता गुलशन, सुचित्रा बाला व आफताब -उमवि रामदेव छपरा, शुंभ कुमारी-उमवि जुड़ा, चांदनी कुमारी-उमवि मोखलिश, शिवानी पांडेय-उमवि भगरसना धमार, एनामुल हक अंसारी-उर्दू उमवि कायमनगर, संतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार, अनीता कुमारी व पूनम यादव-उमवि महुली, संपूर्णा कुमारी, नीतू कुमारी, गुलफशा परवीन, संगीता कुमारी, फिरोज आलम, अंकिता कुमारी गुप्ता, अभिषेक सिंह व रवि कुमार मिश्र-उमवि ज्ञानपुर, सायरा बानो व मेधा क...