गोरखपुर, जुलाई 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) की जिला कार्यकारिणी की बैठक 20 जुलाई को सुबह 11 बजे सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज में आयोजित होगी। जिलाध्यक्ष हीरालाल गौड़ ने बताया कि बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश पांडेय सहित जिला, मंडल व प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा कर एक बड़े आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, ऐसे में व्यापक और सतत आंदोलन आवश्यक हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...