बिहारशरीफ, सितम्बर 22 -- शिक्षकों की धरना को अन्य संघ का मिला साथ बिहारशरीफ। जिला शिक्षा कार्यालय में परिर्वतनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ की सोमवार को हुई धरना-प्रदर्शन में नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ का भी समर्थन मिला। नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीआरसी से लेकर जिला शिक्षा कार्यालय तक शिक्षकों की समस्याएं सुनने को भी तैयार नहीं है। जिला सचिव राणा रंजीत सिंह ने कहा कि शिक्षक संगठन से जिलाध्यक्ष व सचिव का भी अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...