कोटद्वार, अगस्त 20 -- राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रथम चरण के आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत जनपद के अधिकांश विद्यालयों के शिक्षक तीसरे दिन बुधवार को भी चाक डाउन हड़ताल पर रहे। पूर्व जिलामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत विद्यालय स्थाई प्रधानाचार्य विहीन हैं। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शिक्षण कार्य के साथ-साथ प्रभारी प्रधानाचार्य, लिपिक एवं अन्य कार्य दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, जिसके कारण शिक्षण कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। संगठन लंबे समय से प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति की मांग करता आ रहा है, लेकिन सरकार की ओर से शिक्षकों की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण ही शिक्षकों को मजबूरन आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ा है। उन्ह...