बदायूं, मई 15 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य के नेतृत्व में शहर के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से संपर्क किया। संपर्क के दौरान शिक्षकों की एकजुटता पर जोर दिया। एकजुट की ओर से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान से शिक्षकों को जोड़ा गया। जिला मंत्री अनिल पंवार, जिला संयुक्त मंत्री गुड्डू सिंह, अटेवा जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव ने एसके इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, मिशन हायर सेकंडरी स्कूल,नवयुवक इंटर कॉलेज, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, पार्वती आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शिक्षक- शिक्षिकाओं से संपर्क किया। जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य ने कहा कि सेवा सुरक्षा लेकर जल्द ही घोषणा होने वाली है। जिला मंत्री अनिल पंवार ने कहा कि जनपद में माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों का पिछले वित्त वर्ष सहित कई वर्...