हरदोई, दिसम्बर 29 -- हरदोई। स्वामी विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बैठक कर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के तहत 210 उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं 255 प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त और एकल शिक्षकों के समायोजन को लेकर चर्चा की। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह को निर्देश दिए कि जिन उच्च माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में सरकारी शिक्षक नहीं हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार शिक्षकों का समायोजन सुनिश्चित कराया जाए। इसके बाद छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में दूसरे शिक्षक का समायोजन किया जाए। सीडीओ सान्या छाबड़ा, प्राचार्य डायट रामवीर सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...