रांची, सितम्बर 12 -- रांची। वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए शपथपत्र मांगे जाने के डीएसई बादल राज के फैसले के विरुद्ध अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, रांची इकाई के आंदोलन का तीसरा चरण 20 सितंबर को होगा। इस दिन शिक्षकों द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। इसके लिए सभी प्रखंडों के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के बीच जनसंपर्क अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इससे पहले शिक्षकों ने आंदोलन के प्रथम चरण में आदेश की प्रति जलाई थी और फिर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...