सीतापुर, मई 20 -- महमूदाबाद, संवाददाता। संजू प्रजापति इंटर कालेज सेमरी चौराहा में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ. अम्मार रिजवी ने शिक्षक, शिक्षिकाओं को विद्यालय की ओर से उपलब्ध कराए गए तीन सेट यूनिफॉर्म वितरित किए। डॉ. रिज़वी ने कहा कि शिक्षक समाज की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। आज शिक्षकों को सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है। अतिथियों का स्वागत संस्था संरक्षक रामप्रवेश प्रजापति, प्रबंधक प्रदीप प्रजापति ने किया। इस अवसर स्काउट के जिला आयुक्त रमेश वाजपेई, भाजपा नेता मोहन प्रसाद बारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...