गंगापार, सितम्बर 1 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा सोमवार को देश भर के पांच लाख से अधिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान संकल्प अभियान के आयोजन का लक्ष्य रखा गया था। इसी क्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में संकल्प अभियान का आयोजन पूरे उत्साह के साथ करने का आह्वान किया गया था। उच्च प्राथमिक विद्यालय कुतुबपट्टी व चन्दौकी में नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने पंच संकल्प कराये। उन्होंने कहा कि हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाए रखेंगे। जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रार्थना सभा में आयोजित कराया गया। जिसमें छात्रों की सहभागिता सराहनीय रही। उच्च प्राथमिक विद्यालय वीरकाजी ...