बुलंदशहर, जनवरी 31 -- अहार थाना क्षेत्र के गांव सिहालीनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम अनूपशहर द्वारा कार्यवाही करते हुए राशन डीलर की दुकान को सीज कर दिया गया है।मशीन में फीडिंग करने के बावजूद भी ग्रामीणों को राशन का वितरण नहीं किया गया था। क्षेत्र के गांव सिहाली नगर में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा एसडीएम अनूपशहर के यहां शिकायती पत्र देकर बताया था की गांव का ही सुभाष गांव में पिछले 30 वर्ष से राशन डीलर की दुकान चलाता है।जो काफी समय से एक यूनिट पर एक किलो की कटौती करता आ रहा है। जब से नई मशीन आयी है तब से राशन कि जगह 5 किलो ईंट तोलकर खाली पर्ची खाता धारक को दे देता है और करीब पंद्रह दिन बाद 4 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से वितरण करता है।शिकायत मिलते ही एसडीएम अनूपशहर प्रियंका गोयल आपूर्ति इंस्पेक्टर को साथ लेकर जांच के लिए सिहाली नगर प...