बांदा, जुलाई 14 -- नरैनी, संवाददाता। मध्य प्रदेश में जनपद पन्ना के थानाक्षेत्र धरमपुर के नरदहा गांव निवासी शिक्षक सुरेंद्र सोनकर पुत्र प्रेमी लाल सोनकर ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मामा मुकेश सोनकर पुत्र जियालाल सोनकर और पड़ोसी मुन्ना आदिवासी पुत्र बबुआ निवासी नरदहा के साथ गांव से लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित रक्सी बांध घूमने गया था। वहां पर कुछ दबंगों ने मामा और मुन्ना को लात-जूतों से मारापीटा। आसपास के लोगों ने जान बचाई। शिकायती पत्र लेकर पुलिस चौकी सढ़ा पहुंचा तो चौकी प्रभारी और अन्य सिपाही ने प्रार्थना पत्र फाड़कर फेंक दिया। जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि यहां नेतागिरी करने आए हो। एनकाउंटर कर दूंगा, पता तक नहीं चलेगा। हम सभी को लाठी-डंडों से मारापीटा और रात में कालिंजर थाना ले जाकर बंद कर दिया। कहने लगे इन सभी पर एक-एक बं...