पीलीभीत, अप्रैल 19 -- तहसीलदार सदर ने नौगवां पकड़िया के लेखपाल विदित गंगवार को रायपुर, खरुआ गांव की लेखपाल तरुणा सिंह को नौगवां पकड़िया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। निजामदांडी की लेखपाल रूपाली कश्यप को ग्राम सैजना, शेर अली को ग्राम खरोसा, निखिल सक्सेना को ग्राम सड़िया के साथ-साथ पुरैना गांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। सुमित मिश्रा को जारकल्लिया के साथ ग्राम लौकहा,खरौंसा के लेखपाल सुल्तान हैदर बाग को ग्राम गौहर का, राजस्व निरीक्षक कार्यालय में तैनात धर्मेंद्र कुमार को राजस्व निरीक्षक कल्याणपुर नौगवां, राजस्व निरीक्षक कल्याणपुर नौगवा में तैनात गोपाल को राजस्व कार्यालय से संबद्ध किया गया है। बताया गया है कि लेखपाल विदित गंगवार की पिछले काफी समय से एसडीएम सदर को शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद यह स्थानांतरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...