मुजफ्फरपुर, नवम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले मंगलवार की शाम छह बजे जिले में चुनाव प्रचार का शोर थम गया। मंगलवार को मतदानकर्मी डिस्पैच सेंटरों से चुनाव सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होंगे। छह नवंबर की सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक जिले के 4,186 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने यह जानकारी दी। अधिकारी द्वय चुनाव प्रचार थमने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डीएम ने बताया कि 441 क्यूआरटी का गठन किया गया है। यह किसी प्रकार की सूचना के बाद 15 से 20 मिनट में संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर उपद्रवियों पर कार्रवाई करेगी। डीएम ने बताया कि जिले को केंद्रीय बल की 130 कंपनी मिली है। इनकी तैनाती सभी म...